भावी शिक्षकों के बहुआयामी व्यक्तित्व विकास हेतु सितम्बर 2008 में मॉडर्न महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय अलवर की स्थापना की गई। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के आदेश क्रमांक ENRC/NCTE/RJ-978/2008/56121 दिनांक 12.08.2008 को महाविद्यालय को मान्यता प्रदान की गई तथा राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग के आदेश क्रमांक प 1 0(6) शिक्षा 1/2007 जयपुर दिनांक 9.9.2008 अनुसार महिला शिक्षक प्रशिक्षण (बी.एड.) महाविद्यालय की स्वीकृति प्रदान की गई। मॉडर्न शिक्षा समिति अलवर शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 1985 से कार्यरत हैं। मॉडर्न शिक्षा समिति का रजिस्ट्रेशन संख्या 724/84-85 दिनांक 15.3.1985 है।
महाविद्यालय के संस्थापक एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी हैं। श्री सुग्रीव सिंह चौहान जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन गुणात्मक शिक्षा के विकास एवं समाज सेवा में समर्पित किया है।
Contact us